थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों ओर से 11 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में किया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थावे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक महतो ने आरोप लगाया कि सरकारी अमीन द्वारा खेत की मापी के दौरान चंद्रशेखर चौहान व उनके परिजनों ने हमला कर घायल कर दिया और दो हजार रुपये व सोने की चेन छीन ली. वहीं, दूसरे पक्ष के चंदेश्वर चौहान ने बयान में आरोप लगाया कि घर निर्माण के लिए हो रही मापी के दौरान अशोक महतो एवं उनके सहयोगियों ने हमला कर दिया. उनकी जेब से पांच सौ रुपये और गले से सोने की चेन निकाल ली गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

