22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : अगस्त क्रांति की 83वीं वर्षगांठ पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर शनिवार को कांग्रेस सेवादल ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.

गोपालगंज. अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर शनिवार को कांग्रेस सेवादल ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. बिहार सेवा दल के उपाध्यक्ष प्रेम नाथ राय शर्मा के नेतृत्व में श्वेत वस्त्रधारी कार्यकर्ता जंगलिया स्थित कांग्रेस सेवा दल कार्यालय से आंबेडकर चौक होते हुए थाना रोड के शहीद स्मारक तक पहुंचे. यहां स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. सेवा दल ने आरोप लगाया कि धार्मिक जुलूस के असामाजिक तत्वों ने रात में शहीद स्मारक का घेरा तोड़ दिया. साथ ही कार्यक्रम के साढ़े 11 बजे तक किसी सरकारी अधिकारी द्वारा स्मारक पर पुष्पांजलि नहीं चढ़ाने पर नाराजगी जतायी गयी. प्रेमनाथ राय शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सेवादल बल प्रयोग करेगा. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सेवादल के सुरेंद्र कुमार, जिला महासचिव महताब आलम, उचकागांव से अब्दुल कलाम, मैथिली शरण गुप्त, परवेज आलम, अशोक कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार शाही और कांग्रेस बाल सेवा दल के स्वयंसेवक मौजूद रहे. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी विनय कुमार पांडेय को कांग्रेस सेवादल कार्यालय में सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel