मांझा. प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर से शनिवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा मंच के बैनर तले जनाधिकार यात्रा निकाली. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी यात्रा में कार्यकर्ता मांझा बाजार, आलापुर, धर्मपरसा, फुलवरिया, माड़नपुर, नवादा, बरौली, बघेजी, लड़ौरी, बतरदेह और देवापुर होते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर अपने संदेश को पहुंचाया. यात्रा के समापन पर बरौली में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को एनडीए की तरफ से चुनावी टिकट देने की मांग की. उनका कहना था कि क्षेत्र में पिछड़ा-अति पिछड़ा समुदाय की संख्या अधिक है, लेकिन पिछले कई दशक से किसी राजनीतिक पार्टी ने उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया. कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार बारी, जिला प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह, जदयू युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव राजू कुशवाहा, भाजपा नेता ललन प्रसाद पटेल और पूर्व मुखिया अशोक कुमार पटेल सहित कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

