18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया में ज्वेलरी व्यवसायी के घर तीन लाख के जेवरात व सामान ले उड़े चोर

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयला देव श्रीनगर धुसा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयला देव श्रीनगर धुसा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने ज्वेलरी दुकानदार संजीव कुमार के घर को निशाना बनाया और करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. संजीव कुमार कोयलादेवा बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं और कुछ आभूषण घर पर भी रखते थे. इन्हीं आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त परिजन घर के अंदर सोये हुए थे. चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि परिवार को भनक तक नहीं लगी. सुबह उठने पर घर का ताला टूटा देख परिजन दंग रह गये. सामान की जांच करने पर ज्वेलरी और अन्य वस्तुएं गायब मिलीं. देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गयी और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel