उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में मंगलवार की शाम जाम से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार में उमड़ी भीड़ और वाहनों की लंबी कतार के कारण मीरगंज-समउर मार्ग पर यातायात ठप हो गया. वहीं, कुचायकोट-मैरवां सड़क भी जाम की चपेट में आ गयी. छोटे-बड़े वाहन, मालवाहक गाड़ियां, मोटरसाइकिल, साइकिल, ठेला और टेंपो तक घंटों जाम में फंसे रहे. जाम की स्थिति इतनी गंभीर रही कि अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों की गाड़ियां भी फंस गयीं. पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालकर बाइक सवारों को साइड कराया और धीरे-धीरे यातायात को बहाल किया. हालांकि अधिकारियों का काफिला निकल जाने के बाद भी मालवाहक गाड़ियां देर तक जाम में जमी रहीं. इससे छुटकारा पाने के लिए कई बार राहगीरों के बीच झड़प की नौबत भी आ गयी. लगातार लग रहे जाम से स्थानीय लोग परेशान हैं और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

