बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पीपरा गांव के रवि कुमार, राकेश कुमार, संजीत कुमार और अनूप कुमार को गिरफ्तार किया है. एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार रात गुप्त सूचना पर पीपरा गांव में छापेमारी के दौरान चोरी के सामान के साथ चारों को पकड़ा गया. शनिवार को बैकुंठपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में गोपालगंज सदर-2 के एसडीपीओ राजेश कुमार एवं सदर अंचल निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिघवा दुबौली स्टेशन रोड स्थित सोनू मोबाइल दुकान से चोरी गये डेढ़ दर्जन से अधिक पुराने मोबाइल, दर्जनों नये मोबाइल, टैब, चार्जर समेत लाखों रुपये के सामान बरामद कर लिये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो युवक भागने में सफल रहे. मौके से लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआइ राजकिशोर कुमार और एसआइ सोमदेव कुमार झा सहित कई अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है