फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा बाजार स्थित आरा मशीन और मिठाई दुकान में हाल में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. इसको लेकर शनिवार को हथुआ अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी, जिसमें मामले की विस्तृत जानकारी दी गयी. पहली घटना गुरुवार को हुई, जब गिरधर परसा गांव निवासी मो इदरीश मियां की बंशी बतरहा बाजार स्थित आरा मशीन, जो लकड़ी की चहारदीवारी से घिरी थी में चोरी हुई. गिरधर परसा थवई टोला के इश्तियाक अली और नेयाज अहमद पर चहारदीवारी तोड़कर अंदर घुसने, मिस्त्री के औजार और एक पेटी से दो हजार रुपये नकद चुराने का आरोप है. दूसरी घटना शुक्रवार को हुई, जब चुरामन चक निवासी मुकेश कुमार की मिठाई दुकान में चोरी हुई. इसमें गिरधर परसा के इश्तियाक अली पर 20 किलो पीला सरसों, लड्डू दाना, रसगुल्ला, चाय पत्ती सहित अन्य खाद्य सामग्री चुराने का आरोप है. पुलिस ने दोनों मामलों का खुलासा कर एक आरोपित को पकड़ने में सफलता पायी है.दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया और शुक्रवार को अभियुक्त इश्तियाक अली को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी की गयी अधिकांश सामग्री भी बरामद कर ली गयी. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पासवान, सुरेंद्र राय एवं अन्य पुलिस कर्मियों की सतर्कता और तत्परता से कामयाबी मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है