हथुआ. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरवा कपरपुरा खेल मैदान परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका गीत बढ़ते कदम से की गयी. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख हथुआ अंजू देवी, रोजगार प्रबंधक गोपालगंज राशिद असलम, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्रराज आनंद सहित अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. जिला रोजगार प्रबंधक राशिद असलम ने वहां मौजूद जीविका दीदी एवं रोजगार के लिए आये युवा एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका समाज में बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है. चाहे रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की. सभी कार्य में जीविका अव्वल स्थान में पहुंच गयी है. उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी जीविका कर्मी को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में समाज में रोजगार की कमी नहीं है कमी है तो हुनरमंद बनाने की.
241 से अधिक युवाओं को सीधी भर्ती रोजगार का मिला लाभ
जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्र राज आनंद ने रोजगार मेले में आये युवा युवतियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यहां पर 16 से अधिक कंपनियां आयी हुई हैं, जो 1000 से अधिक रोजगार के लिए उपलब्ध हैं. सभी हुनरमंद युवा इस जॉब मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करें. इस रोजगार मेले में कुल निबंधन 1169 जिसमे से 241 से अधिक युवाओं को सीधी भर्ती रोजगार का लाभ मिला. विभिन्न केंद्र के द्वारा 363 युवाओं को पंजीकृत किया गया. इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एलआइसी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, चैतन्य माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, रॉयल सिक्योरिटी, सानवी ग्रीनटेक एवं अन्य कंपनियां तथा आरपी एजुकेशनल ट्रस्ट,बीएसडीएम जैसे अन्य मार्ग दर्शन प्रशिक्षण केंद्र ने भाग लिया. मेले के दौरान युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार विकल्पों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा मार्गदर्शन सेवाओं की जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया. इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले को सफल बनाने में सभी जीविका कर्मियों एवं कैडर का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उनके समन्वय, परिश्रम और पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी किये जायेंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं मार्गदर्शन के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें. यह आयोजन स्थानीय युवाओं के लिए आशा और अवसर का सशक्त मंच सिद्ध हुआ तथा क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं कौशल उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्टालों का अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के द्वारा निरीक्षण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

