22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : इवीएम-वीवीपैट से मॉकड्रिल कर मतदानकर्मी सीखेंगे चुनाव कराने के गुर

gopalganj news : 14 अक्तूबर तक करीब छह हजार मतदानकर्मियों को मिलेगा प्रशिक्षण

गोपालगंज. आसन्न विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में मतदान कर्मियों का इवीएम और वीवीपैट मॉकड्रिल शुरू किया जायेगा. कलेक्ट्रेट के प्रशिक्षण कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार सात अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 5939 पदाधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देश पर प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान पदाधिकारियों को इवीएम प्रक्रिया का विस्तृत अभ्यास कराया जायेगा. इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट को जोड़ना, कंट्रोल यूनिट से बैलेट यूनिट को सक्रिय करना, मत डालना (न्यूनतम 100 मत), वीवीपैट स्लिप की जांच, टोटल बटन से मतों का मिलान करना, मतदान समाप्ति के बाद यूनिट को क्लोज करना, रिजल्ट निकालना और वीवीपैट स्लिप की गिनती कर कंट्रोल यूनिट से मिलान करना शामिल है. मॉकपोल के बाद डेटा क्लियर करने की प्रक्रिया भी सिखायी जायेगी. मॉक ड्रिल कार्यक्रम 7 से 14 अक्तूबर तक एसएस बालिका उच्च विद्यालय व कमला राय कॉलेज में होगा. 14 अक्तूबर को उन सभी समूहों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा, जो किसी कारणवश पहले की तिथि में शामिल नहीं हो सके. मॉक ड्रिल चार शिफ्टों में सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक चलेगा. जिला प्रशासन ने बताया कि मॉकड्रिल के बाद सभी प्रतिभागियों से वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से फीडबैक भी लिया जायेगा. यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनिवार्य मानी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel