भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में एक आवासीय पलानी में आग लग गयी. इससे पूरा घर जल कर राख हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये है. बताया जाता है कि भरपटिया गांव निवासी आसमहमद का पूरा परिवार खाना खाकर रात में अस्पताल पर गये हुए थे. इसी दौरान उनके घर से आग की लपटें निकलने लगीं. आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक झोंपड़ीनुमा घर पूरी तरह से राख हो गया. इस घटना में घर में रखे 35 हजार नकद तथा सभी सामान जलकर राख हो गये. वहीं एक मवेशी की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

