बैकुंठपुर. शुक्रवार की देर रात से जारी तेज बारिश के बाद बैकुंठपुर प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. पावर सब स्टेशन की लापरवाही के कारण शनिवार की देर रात तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि हल्की हवा या बारिश होते ही विभाग की ओर से बिजली काट दी जाती है और कई घंटे तक आपूर्ति बहाल नहीं की जाती. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई, मोबाइल चार्ज नहीं हो पाये और रसोई घरों में दिक्कत बढ़ गयी. महिलाओं को पानी की टंकी भरने में परेशानी हुई, जबकि उमस और गर्मी से छोटे बच्चे व बुजुर्ग बेहाल रहे. उपभोक्ताओं ने विभागीय कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर बारिश में यही स्थिति रहती है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि बार-बार की बिजली गुल होने की समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

