कटेया. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और कभी भी भयावह हादसा हो सकता है. शनिवार को भवन का छज्जा अचानक टूटकर गिर पड़ा, हालांकि नीचे बैठे दो लोग बाल-बाल बच गये. इस घटना से कर्मियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि इस भवन में बीइओ, प्रखंड लेखापाल सहित कई कर्मी प्रतिदिन विभागीय कार्यों का निष्पादन करते हैं. हादसे के समय छज्जा के नीचे बेंच पर दो लोग बैठे थे. अचानक छज्जे का टुकड़ा टूटकर गिरा. घटना के बाद सभी कर्मी और पदाधिकारी भवन से बाहर निकल गये और काफी देर तक बाहर ही खड़े रहे. कर्मियों का कहना है कि भवन की जर्जर स्थिति इतनी गंभीर है कि अब किसी को भी अंदर बैठकर कार्य करने में डर लग रहा है. बीइओ ने इस संबंध में पत्र प्रेषित कर डीइओ समेत विभागीय अधिकारियों को भवन की खतरनाक स्थिति से अवगत कराने की बात कही है. स्थानीय कर्मियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नये भवन का निर्माण अथवा वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

