8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : झूमकर बरसे बदरा, शहर में हर तरफ पानी ही पानी

gopalganj news : कागजों तक सिमटा नगर परिषद की नाला उड़ाही, बारिश में नरक बना शहरशनिवार को 31 एमएम बारिश रिकॉर्ड, तापमान में आयी 3.5 डिग्री कमीउमस से लोगों को मिली राहत, धरती की बूझी प्यास

गोपालगंज. शनिवार की सुबह धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया. दिन के दोपहर इंद्रदेव की मेहरबानी से आमजन को राहत मिली. बारिश की वजह से पूरे शहर में पानी ही पानी दिख रहा.

हर गली-मुहल्ले में जलजमाव से झील जैसे हालात उत्पन्न हो गये. बारिश ने शहर को सराबोर कर दिया. दिन के दोपहर तीन बजे के आसपास मौसम का मिजाज अचानक से बदला और बूंदाबांदी शुरू हुई और देखते ही देखते आसमान में काले-घने बादल छा गये. बिजली कड़कने लगी और तेज बारिश शुरू हो गयी. झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. करीब एक घंटे तक कारे बदरा जमकर बरसे. मौसम में ठंडक घुली और लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी. बारिश के साथ हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया. 31 एमएम बारिश रेकॉर्ड किया गया. उधर, नगर परिषद के दावे की पोल खुलकर सामने आ गयी. शहर की प्रमुख सड़कें डूब गयीं. झील जैसा नजारा दिखा. नाले का पानी सड़क पर धार बनकर बहने लगा. प्रमुख सड़क आंबेडकर चौक से बंजारी रोड, जादाेपुर चौक से मौनिया चौक, थाना चौक से हजियापुर रोड में भी तालाब जैसा नजारा दिखने लगा.

बारिश से डूबीं शहर की प्रमुख सड़कें

– एनएच-27 के बंजारी में सर्विस रोड

– जनता सिनेमा रोड में मंदिर के सामने से शिक्षा विभाग तक- बंजारी से काली स्थान रोड में सिंह मेडिकल तक

– मिंज स्टेडियम रोड से काली स्थान रोड तक- जादोपुर चौक से लखपतिया मोड़ तक

– सरेया वार्ड नं एक में हाइवे से मुहल्ले तक- बंजारी चौक से भीतभेरवा रोड से जुड़े मुहल्ले

– थाना चौक से लेकर रामनाथ शर्मा मार्ग तक

शिक्षा विभाग कार्यालय में घूसा पानी

बारिश के पानी से सड़कें ही नहीं, शिक्षा विभाग भी जलमग्न हो उठा. डीइओ के चैंबर से लेकर कार्यालय तक में पानी घूस गया. महत्वपूर्ण रेकॉर्ड के खराब होने का खतरा बना रहा. कर्मियों ने पुराने व जर्जर भवन में किसी तरह जरूरी काम को निबटाते दिखे.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी में घूसा पानी

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड जलमग्न हो गया. नाले का पानी इमरजेंसी वार्ड में घुसने के साथ ही मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वार्ड में भर्ती मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हुई.

मॉनसून के पूरे सप्ताह सक्रिय रहने का अलर्ट

शनिवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री तो रात का तापमान 28.3 डिग्री रहा. इस दौरान आर्द्रता 83% बना रहा. जबकि हवा तीन किमी के रफ्तार से चली, जो लोगों को पसीना छुड़ा दिया. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मॉनसून पूरे सप्ताह सक्रिय रहने के आसार हैं. इस दौरान कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel