10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : सदर अस्पताल की सुरक्षा में छेद, आधे से अधिक सीसीटीवी खराब

gopalganj news : अस्पताल में आने वाले पीड़ितों के साथ हर दिन हो रहीं घटनाएं, जिम्मेदार खामोशघटना के बाद पुलिस जांच के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा फुटेज

गोपालगंज. जिले के सदर अस्पताल में अधिकांश बीमार लोग आते हैं. उनके साथ आने वाले भी मानसिक संताप में घिरे रहते हैं. ऐसे में उनके साथ घटनाएं उनको और बीमार कर रहा.

अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों राम भरोसे है. अस्पताल भवन और परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण कैमरों की नियमित देखरेख नहीं हो रही, जिससे बाइक चोरी और चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों का खतरा बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी की वजह से सभी कैमरे ठप हो गये हैं. इस कारण यदि अस्पताल परिसर में किसी तरह की चोरी या अन्य घटना होती है, तो पुलिस जांच के लिए फुटेज उपलब्ध नहीं हो पायेगी. ऐसे में अपराधियों की पहचान करना मुश्किल हो जायेगा.

पार्किंग में रोज हो रहीं चोरी की घटनाएं

बरौली थाने के प्रिंस कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. सुरक्षा गार्ड को ध्यान देने की जरूरत है. सिधवलिया थाने के हलुआर पिपरा गांव निवासी शौकत अली ने बताया कि पार्किंग स्थल से प्रतिदिन बाइक की चोरी की घटना सुनने को मिलती है. परिसर में सुरक्षा को लेकर लगे लगभग सभी कैमरे खराब हैं. इसी प्रकार नगर थाने के मानिकपुर गांव निवासी जय प्रकाश गिरी और विशंभरपुर थाने के सालेपुर गांव निवासी हरेराम चौधरी ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में मुख्य गेट, ओपीडी वार्ड, दवा कांउटर, पार्किंग स्थल में लगे कैमरे खराब हो चुके हैं. अस्पताल प्रशासन को तुरंत दुरुस्त करने की जरूरत है.

अस्पताल में रोज हो रहीं घटनाओं से लोग परेशान

अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर लगभग 36 स्थानों पर कैमरे लगाये गये हैं. इनके संचालन और निगरानी के लिए एनआरसी विभाग की बिल्डिंग में एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है. सामान्य दिनों में जब भी अस्पताल परिसर में बाइक चोरी, जेबकटी या अन्य घटनाएं होती थीं, तो कैमरे की मदद से जांच आगे बढ़ायी जाती थी. इसके लिए विशेष कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय रहती थी. लेकिन, फिलहाल सभी कैमरे बंद होने से सुरक्षा तंत्र पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. मुख्य गेट, ओपीडी वार्ड, दवा काउंटर और पार्किंग स्थल पर लगातार घटनाओं का खतरा मंडराता रहता है. वहीं, इस समस्या को लेकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है.

अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे होंगे दुरुस्त : सीएस

सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कैमरों की खराबी की जानकारी मिली है. तकनीकी टीम को कारण पता लगाने और जल्द से जल्द कैमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel