गोपालगंज. शनिवार को कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैलाश जोशी, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र और महासचिव मनोज कुमार मिश्र एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस दौरान प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निबटारा करने की अपील उपस्थित लोगों से की. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय तुरंत दिलवाना है. लोक अदालत अपने उद्देश्यों में तभी सफल होगा जब समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का सहयोग मिले. समारोह के बाद गठित किये गये पीठ के माध्यम से लंबित वाद के निष्पादन की कार्रवाई शुरू की गयी. पूरे दिन चली लोक अदालत के दौरान सबसे अधिक 978 विभिन्न न्यायालयों के आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हुआ. इसके बाद दूसरे नंबर पर विभिन्न बैंकों से जुड़े 660 मामलों का निष्पादन हुआ. लोक अदालत में अपर जिला जज स्तर के पदाधिकारियों के अलावा सबजज व न्यायिक पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी थी. उद्घाटन समारोह में तमाम न्यायिक पदाधिकारी, बैंकों के पदाधिकारी, अधिवक्ता व सैकड़ों की संख्या में पक्षकार मौजूद रहे. आपसी सुलह व समझौते के आधार पर कुल 1711 मामलों का निष्पादन करते हुए तीन करोड़ 22 लाख 15 हजार 568 रुपये का सेटलमेंट हुआ. सबसे अधिक 978 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हुआ. लोक अदालत में कुल 25,385 मामलों को लिया गया था. अधिकतम मामलों के निष्पादन के लिए कुल 19 पीठों का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों से लेकर पैनल अधिवक्ता व कर्मियों तक की तैनाती की गयी थी.978 आपराधिक मामलों का हुआ निष्पादन
लोक अदालत में 2,906 आपराधिक सुलहनीय वाद दर्ज किये गये थे, जिसमें से 978 का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादन हुआ. इन मामलों का निष्पादन करते हुए छह लाख 88 हजार 780 रुपये का सेटलमेंट भी हुआ.बैंक से जुड़े 22,400 मामलों में से 660 का निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से जुड़े कुल 22,400 मामले लिये गये थे. इनमें से 660 मामलों का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया. इसमें तीन करोड़ 14 लाख 27 हजार 675 रुपये की राशि पर सेटलमेंट हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

