थावे. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात गश्ती के दौरान सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान विदेशीटोला गांव के पीयूष साह, सूरज साह और भोला कुमार साह, गजाधरटोला के अनिल साह, बेदुटोला के फिरोज आलम और मरगुब आलम तथा बंगरा गांव के उपेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है. इन्हें इनके घर और कबिलासपुर बाजार क्षेत्र से पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सातों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. पूछताछ के बाद उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

