20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटवां में टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौके पर ही गयी जान

गुरुवार की सुबह गोपालगंज-सीवान एनएच- 531 पर इटवां के पास अनियंत्रित टेंपो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया. जमकर नारेबाजी की. पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद हाइवे से जाम को हटाया जा सका. मृतक थावे थाना के मृत किशोर नारद साह का 15 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है.

थावे. गुरुवार की सुबह गोपालगंज-सीवान एनएच- 531 पर इटवां के पास अनियंत्रित टेंपो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया. जमकर नारेबाजी की. पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद हाइवे से जाम को हटाया जा सका. मृतक थावे थाना के मृत किशोर नारद साह का 15 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है. गुरुवार की सुबह नारायणपुर से किशोर विवेक महैचा कोचिंग सेंटर से झंडा फहराने के लिए बाइक से जा रहा था. उचकागाव थाने के इटवा गांव के समीप बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर में विवेक की मौत हाे गयी. वह वर्ग नौ का छात्र था. दुर्घटना सुबह छह बजे की बतायी जा रही है. युवक की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और टेंपो को जब्त कर लिया तथा पुलिस की अभद्र भाषा सुनकर उग्र ग्रामीणों ने एनएच 531 पर शव को रख कर घंटों जाम कर दिया. जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम कर उग्र ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया. बाद में पुलिस के अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. विवेक दो भाई, एक बहन है. अपने दो भाइयों में छोटा था. विवेक का बड़ा भाई अभिषेक कुमार है. मृत युवक गांव के ही स्कूल में वर्ग नौ में पढ़ाई करता था. मौत की खबर आने के साथ ही परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ था. वहीं गांव में गम का माहौल बना रहा. लोग उसे काफी होनहार छात्र बता रहे थे. नारायणपुर गांव के नारद राज मिस्त्री का काम करते हैं. बेटे की पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे. बेटे की मौत की खबर पर वे सदमे में आ गये. वह अपनी सुधबुध खो चुके थे. आंखों से लगातार आंसू गिर रहे थे. लोग उन्हें समझाने में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें