कुचायकोट. जिला स्वीप कोषांग के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा विभाग की ओर से जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी और मतदाता जागरूकता झांकी से हुई. इसके बाद बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया. नाटिका के माध्यम से दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंधों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बनाये गये सेल्फी स्टैंड पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सेल्फी लेकर अभियान का समर्थन किया. छात्रों के बीच पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक वाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभिभावकों को भी सम्मानित करने की योजना है. इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा प्रसाद, सुषमा कुमारी, रामबाबू कुमार, प्रीति देवी समेत छात्र करण कुमार, अंशिका कुमारी, अंजली कुमारी, निप्पू, प्रिंसी, ब्यूटी और स्मिता समेत अन्य बच्चे शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

