21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरम बोर्ड, लूडो, निबंध, गायन और चित्रकला में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा, डीएम ने किया पुरस्कृत

गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को बुनियादी केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को बुनियादी केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम पवन कुमार सिन्हा ने की. दिव्यांगजन के उत्साहवर्धन, उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इनमें विजयी प्रतिभागियों को डीएम ने प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये. प्रतियोगिताओं में लूडो, कैरम बोर्ड, निबंध, गायन और चित्रकला शामिल थे. लूडो प्रतियोगिता में नूरी खातून, संजय कुमार महतो, मो नाजिर हुसैन को सम्मानित किया गया. कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में संजय कुमार, आयुष कुमार, अनूप कुमार सिंह, निबंध प्रतियोगिता, राकेश कुमार यादव, अली खान, फूल महमूद को सम्मान मिला. उसी प्रकार गायन प्रतियोगिता में नूरी खातून, विवेक कुमार, मयंक कुमार तथा चित्रकला प्रतियोगिता में रेशमी, अन्नी कुमारी, आयुष कुमार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन निरंतर समर्पित है. उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें संवेदनशीलता, समानता और समावेशन के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है. सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और बेहतर ढंग से करने की बात कही. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण रोहित कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, अभिभावक और स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel