फुलवरिया. प्रखंड के बथुआ बाजार में बुधवार की देर शाम लाठी पूजा के दौरान पथराव की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. घटना में आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि आगामी 10 अक्तूबर की रात को ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा जुलूस और 11 अक्तूबर को लगने वाले मेले से पहले ही दो अखाड़ा समितियों के बीच तनाव का माहौल बन गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बथुआ बाजार के बड़ा नीम के पास लाठी पूजा का आयोजन किया गया था, जहां दर्जनों युवक लाठी-डंडा लेकर चौक-चौराहों पर घूम रहे थे. इसी दौरान छोटा नीम के पास पहुंचे कुछ युवकों ने सड़क पर लाठियां पटकनी शुरू कर दी. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और अचानक ईंट-पत्थर चलने लगे. पथराव में छोटा नीम के पास खड़े अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, सागर कुमार, संदीप गुप्ता, अजीत कुमार, सूरज गुप्ता, सचिन गुप्ता, संजय कुमार और बजरंगी गुप्ता सहित कई युवक घायल हो गये. घटना में एक युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आयी, जिसे पहले फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सदर अस्पताल गोपालगंज और अंततः गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचायी. तीन दिन मौत से जूझने के बाद वह खतरे से बाहर आ गया और अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. सूचना मिलते ही फुलवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने पथराव की जानकारी एकत्र कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हाल में मेला का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. पुलिस ने फुलवरिया व श्रीपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और स्पष्ट किया है कि अखाड़ा जुलूस और मेले के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

