पंचदेवरी. प्रखंड के नटवां में पिछले 60 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा जुलूस बुधवार की देर रात शांतिपूर्ण हो गया. अखाड़े में कई हजार दर्शक पहुंचे थे. युवकों के शौर्य प्रदर्शन के साथ-साथ कलाकारों द्वारा निकाली गयीं महावीर जी की झांकियां मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. झांकियों को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवकों का शौर्य प्रदर्शन भी अद्भुत रहा. उनकी लाठी की कला को दर्शकों ने खूब सराहा. लाठी के साथ भगवा रंग के पताके भी लहराये गये. नटवां तथा उसके आस-पास का पूरा इलाका भगवा रंग से पटा रहा. करतब दिखाने के लिए बाहर से भी कलाकार पहुंचे थे. अखाड़े में जय श्रीराम व जय बजरंगबली के नारे गूंजते रहे. नटवां में महावीरी अखाड़े के दौरान भक्ति व देशभक्ति का संगम दिखा. आयोजन समिति द्वारा दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन गया था. इसका भरपूर आनंद क्षेत्र के लोगों ने उठाया. नटवां, कपूरी, पंचदेवरी, तेतरिया, संगवाडीह, देउरवा, सिकटिया, कोइसा समेत आस-पास के दर्जनों गांवों से लोग अखाड़े में पहुंचे थे. मौके पर अनिल सिंह, राजेश यादव, आस नारायण यादव, सुदामा सिंह, राकेश यादव, योगेश सिंह, संजय सिंह, राजदेव सिंह, सुनील शर्मा, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र मधेशिया, बबलू सिंह, मनु सिंह कुशवाहा, कन्हैया सिंह, राकेश सिंह सहित आयोजन समिति के अन्य सभी सदस्य शांति व्यवस्था को लेकर अखाड़ा समाप्त होने तक मेले में सक्रिय रहे. प्रशासन की भी सक्रियता देखी गयी. पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सूर्यजीत कुमार सहित अन्य कई स्थानीय पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात दिखे. देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

