13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में अशांति फैलाने वालों पर सुरक्षा बल करेगा सख्त कार्रवाई

मांझा/बैकुंठपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मांझा और बैकुंठपुर प्रखंडों में प्रशासन ने सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी है.

मांझा/बैकुंठपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मांझा और बैकुंठपुर प्रखंडों में प्रशासन ने सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी है. मांझा प्रखंड में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मांझा बाजार, कोइनी, भडकुइया, धर्मपरसा, दानापुर, छवही और भैसही सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान आम लोगों से शांति बनाये रखने और बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव तक किसी भी अप्रिय घटना पर सुरक्षा बल के जवान सख्त कार्रवाई करेंगे. उधर, बैकुंठपुर में सीओ गौतम कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों ने दिघवा-दुबौली बाजार से स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, रेवतिथ बाजार और हरदिया मोड़ तक फ्लैग मार्च निकाला. मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण व्यवहार और आचार संहिता का पालन करने का आग्रह किया. साथ ही चुनावी पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाने की कार्रवाई भी की गयी. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी द्वारा प्रचार सामग्री लगाने पर तुरंत कार्रवाई होगी. फ्लैग मार्च में एसओ संतोष कुमार, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार और एसआइ निरंजन कुमार समेत कई अधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel