22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सक्षम एप से दिव्यांग वोटरों को परिचित कराने के लिए चलाएं अभियान

डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला मॉनीटरिंग कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक गयी.

गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला मॉनीटरिंग कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक गयी. दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय, सहज व गरिमामयी भागीदारी सुनिश्चित करना है. बैठक में चुनाव प्रक्रिया को सभी के लिए समावेशी एवं सुलभ बनाने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं निर्देश दिये गये. बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देशित किया गया कि वे सभी दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में पीडब्लूडी टैग के साथ चिह्नित करें. इसके लिए घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी जो दिव्यांग मतदाताओं को रजिस्ट्रेशन से लेकर मतदान तक मदद करेंगे. इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर, रैंप, रेस्टिंग जोन, ब्रेल मतदाता पर्ची एवं शौचालय जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. जिला जनसंपर्क कार्यालय को निर्देश दिया गया कि वे “सुगम निर्वाचन-सबका अधिकार ” थीम पर विशेष प्रचार अभियान चलाएं, जिसमें रेडियो, टीवी, सोशल मीडिया एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया जाये. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ‘सक्षम एप’ के प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया जिससे वे घर बैठे ही मतदाता सुविधाओं के लिए रजिस्टर कर सकें. जिले में दो पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकन सतेंद्र शर्मा एवं नीतीश कुमार सिंह को बनाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप नोडल पदाधिकारी राकेश चौबे को निर्देशित किया कि विधानसभा वार दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने और उनमें जागरूकता लाने के अभियान में दोनों स्वीप आइकन की मदद ली जाये. मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर का आकलन कर शीघ्र अनुपलब्ध व्हीलचेयर की उपलब्धता भवनवार सुनिश्चित की जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बल देते हुए कहा कि “हर मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिव्यांग मतदाता बिना किसी बाधा के मतदान करें. एक भी मतदाता छूटे नहीं यह हमारा संकल्प है.” बैठक में डीडीसी कुमार निशांत विवेक, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश, नोडल पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीइओ योगेश कुमार, संबंधित एनजीओ, विशेष शिक्षक एवं दिव्यांग प्रतिनिधियों सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel