गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबचक गांव के समीप गुरुवार को बस की चपेट में आये रिटायर्ड होमगार्ड चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने होमगार्ड चौकीदार को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृत रिटायर्ड होमगार्ड चौकीदार साहेबचक गांव के निवासी स्व रामराज चौधरी के पुत्र जनक चौधरी हैं. जनक चौधरी किसी निजी काम से घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना गंभीर था कि वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों के बीच मातम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि जनक चौधरी एक मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. वे लंबे समय तक होमगार्ड में चौकीदार के पद पर कार्यरत रहे और सेवानिवृत्ति के बाद गांव में ही रहकर पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि बस की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

