गोपालगंज. भारतीय गणराज्य की नींव को स्थिरता, संतुलन और नैतिक मार्गदर्शन प्रदान करने में उनका योगदान अद्वितीय है. स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान निर्माण तक, उनकी तपस्वी भूमिका ने राष्ट्र को एक नयी दिशा दी. डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने भारत को जनमानस की भावनाओं के अनुरूप नेतृत्व दिया और लोकतंत्र की संस्कृति को चरित्र का आधार बनाया. उनका आदर्श जीवन हम सभी को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता है. उनकी जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि की अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी सादगी, ईमानदारी और देश के लिए अपने को सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले महान सपूत के तौर पर याद किया गया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर राजू चौबे, दुर्गा राय, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, दीपक कुमार दिपू, चंद्र मोहन पांडेय, दीपक साह, भरत सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, संदेश प्रसाद राहुल राणा, शोनू राय सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

