गोपालगंज. शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने पत्र प्रेषित कर डीइओ योगेश कुमार को नियमित निरीक्षण और अनुश्रवण को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि सरकारी विद्यालय में नीतिगत मानकों के अनुसार संचालन हो, जिससे विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जा सके. इसके लिए विद्यालयों में नियमित निरीक्षण अनिवार्य होगा. डीइओ को आदेश दिया गया है कि वे विद्यालयों की सूची तैयार कर विद्यालयों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व क्षेत्रीय निरीक्षण अधिकारियों को सूची को उपलब्ध कराएं, ताकि तय समय पर लक्ष्य के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण हो सके. डीइओ ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है और निरीक्षण की तिथि तय कर अधिकारियों को दी जायेगी. डीइओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उपस्थिति, पढ़ाई की स्थिति, स्वच्छता, मध्याह्न भोजन और बच्चों के सीखने के स्तर पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण और बेहतर होगा तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी. डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

