गोपालगंज. माधोपुर बाजार कोचीन सेंटर में साइकिल, रिक्शा, ट्रैक्टर-टाली, ठेला आदि स्लो वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया. यह अभियान 2012 से चलाया जा रहा है. यह अभियान खासकर कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. रिफ्लेक्टर में अत्यधिक चमक होती है, जिससे यह कोहरे में भी तेज गति से आने वाले वाहनों को दूर से पहचानने में मदद करता है. इसके प्रभाव से चालक को तुरंत अपनी गति कम करने का संकेत मिलता है, जिससे दुर्घटना की संभावना कम जाती है और दोनों वाहनों को सुरक्षित बनाये रखते हुए यातायात जारी रहता है. रिफ्लेक्टर से सुसज्जित वाहन कोहरे में किसी बड़ी दुर्घटना से बचाने में सहायक होते हैं. यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक अहम कदम है. रिफ्लेक्टर लगाने के अभियान में नवीन सिंह पटेल, मंगलेश कुमार सिंह, उदय कुमार, सुजीत कुमार, धनंजय कुमार, नीतू कुमारी, शिल्पी कुमारी, काजल, रूपा, मनीषा, आफीया, रश्मी, श्वेता, रितेश, कुलदीप आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया है. अभियान के प्रमुख राजेश पटेल ने बताया कि यह रिफ्लेक्टर अभियान पूरे कोहरे के मौसम तक निरंतर चलता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

