22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : रक्षाबंधन : बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…

मंगल मंत्र के साथ प्रेम का धागा बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार का धागा बांधा.

गोपालगंज. “येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वं प्रतिवद्धनामि, रक्षे माचल माचलः” अर्थात जिस रक्षा सूत्र से महान पराक्रमी दैत्यराज बलि बंधे थे, उसी रक्षा सूत्र से मैं तुम्हें बांधता हूं, जो तुम्हारी रक्षा करेगा, हे रक्षा! तुम स्थिर रहो. इसी मंगल मंत्र के साथ प्रेम का धागा बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार का धागा बांधा. भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास का यह पावन पर्व पारंपरिक उत्साह से मनाया गया. भद्रा काल होने के कारण शनिवार की सुबह से ही शुभ मुहूर्त के साथ रक्षाबंधन की शुरुआत हो गयी. दोपहर 11:49 से 1:24 बजे के अभिजीत मुहूर्त में बहनों का प्यार रेशम की डोर के रूप में भाइयों की कलाइयों पर सजने लगा. भाई अपनी बहनों के घर और बहनें अपने भाइयों के घर जाकर रक्षा सूत्र बांधती रहीं. पूरे दिन और देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा.

भाई को हेलमेट पहन कर चलने की सलाह के साथ मनाया रक्षाबंधन

रक्षाबंधन सड़क हादसों के प्रति जागरूक करते हुए सोशल वर्कर शाहिद इमाम उर्फ हेलमेट मैन ने रक्षाबंधन के मौके पर भाईयों से बगैर हेलमेट के बाइक नहीं चलाने की अपील की. सद्दाम हुसैन राजीव गुप्ता के साथ रक्षासूत्र बांधवाया और प्रण लिया कि बिना हेलमेट बाइक नहीं चलायेंगे. वहीं रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर भाइयों की ओर से सामर्थ्य के अनुसार अपनी बहनों को गिफ्ट भी दिया गया. रक्षासूत्र बांधने वाली बहनों के अलावा पुरोहितों को भी गिफ्ट दिया गया. लोगों ने उनसे आशीर्वाद भी लिया.

राखी पर पांच करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

रक्षाबंधन का नाम सुनते ही भाई-बहन के पवित्र प्रेम की आभा टपकने लगती है. सोमवार को इस पावन पर्व को सबने दिलो जान से सेलिब्रेट किया. राखी बंधवाने के साथ सौगात का दौर चला. भाई, बहनों के यहां मिठाई लेकर पहुंचे, तो बहनों ने भाई को मिठाई खिलाकर राखी बांधी. मिठाई खिलाने के इस दौर ने एक दिन के लिए ही सही, हजारों हाथों को एक दिन का रोजगार दे गया. रिश्तों के इस पावन पर्व पर सौगातों के साथ मिठाई का बाजार भी गुलजार रहा. मिठाई और गिफ्ट आइटम बेचने वाले दुकानदारों के अनुसार इस पर्व के अवसर पर दो दिनों में पांच करोड़ से अधिक की मिठाइयां और गिफ्ट आइटम बिके.

पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बहनों से बांधवाया रक्षासूत्र

बैकुंठपुर. पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के डुमरिया स्थित आवास पर रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु और सफलता का आशीर्वाद दिया. महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मिथिलेश तिवारी उनके परिवार जैसे हैं. तिवारी ने बहनों के स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि इतनी बहनों का आशीर्वाद उन्हें मजबूत बनाता है. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भद्रा काल में रक्षाबंधन मनाना अशुभ होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel