बरौली. तेज बारिश से पूरे प्रखंड के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे तक होती रही व तेज हवा चलती रही.
इससे पूरे दिन लोग अपने घरों में घुसे रहे. तीन बजे के बाद बारिश थोड़ी देर के लिए रुकी, तो लोग जरूरत के सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले. बारिश से हुए नुकसान की बात करें, तो बरौली शहर की कई सड़कें और मुहल्ले पानी में डूब गये, कई जगह तो घराें में भी पानी पहुंच गया, तो थाना चौक पर कई दुकानों में पानी प्रवेश कर गया. सबसे ज्यादा प्रभावित शहर का वार्ड आठ और 10 रहा, जहां निचले इलाके के अधिकतर घरों में पानी चला गया और लोग दूसरों के घरों में शरण लेने को मजबूर हुए. सड़कों की यह स्थिति रही की थाना रोड के ऊपर से बारिश का पानी करीब चार से पांच इंच तक बहता रहा. घरों में पानी भरने का यहां मुख्य कारण जलनिकासी के लिए बने पुल का गायब होना तथा नालियों का अभाव है. वहीं थाना चौक पर भी कुछ दुकानों में पानी चला गया, इसका मुख्य कारण थाना चौक पर नाली का नहीं होना है. दूसरी ओर बिजली नहीं रहने से पूरे दिन लोग अपना-अपना मोबाइल लेकर दूसरे के घरों की ओर जाते दिखे जहां इंवर्टर है. बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि 33 हजार में फॉल्ट आने से बिजली व्यवस्था बाधित हुई है, जिसे ठीक कराया जा रहा है.नकटो परिसर का प्राचीन पेड़ हुआ जमींदोज, कोई हताहत नहीं
प्रखंड के सिद्धपीठ मां नकटो भवानी परिसर में स्थित प्राचीन पेड़ जमींदोज हो गया. सुबह करीब आठ बजे यह पेड़ दो भागों में बंटकर जमींदोज हो गया. अच्छी बात ये रही कि आम दिनों में अगर यह पेड़ गिरता, तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, अभी तो इसने कई बंद दुकानों को ही क्षति पहुंचायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

