बैकुंठपुर. प्रखंड के टेरुआ गांव स्थित सखी संप्रदाय के संस्थापक संत लक्ष्मी सखी की समाधि पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर तीन जनवरी को आयोजित होने वाले ग्रंथ पूजन, संत समागम और लक्ष्मी सखी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. शुक्रवार को जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने समाधि स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. दोपहर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान सहित अन्य पदाधिकारी टेरुआ गांव पहुंचे. अधिकारियों ने समाधि स्थल, मेला परिसर और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर ग्रंथ पूजन, भक्ति कार्यक्रम और मेले के आयोजन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान मठाधीश विद्या सखी ने पौष पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शौचालय, रोशनी, वाहन पार्किंग और सुरक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी. एसडीएम अनिल कुमार ने संबंधित विभागों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दिन कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दर्जन भर से अधिक दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी, जिसकी सूची जल्द तैयार की जा रही है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैकुंठपुर, महमदपुर, बरौली, सिधवलिया, मांझा समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ अतिरिक्त बल की भी तैनाती होगी. महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा, शांति और सुरक्षा को लेकर इस वर्ष बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

