थावे. स्थानीय प्रखंड के वृंदावन पंचायत में बुधवार को हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में छह महावीरी अखाड़ा समितियों ने भाग लिया. सदर एसडीओ अनिल कुमार और हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच यह आयोजन संपन्न हुआ. महावीरी अखाड़ा वृंदावन सदासी राय टोला, सियारामपुर, सीटहल राय टोला, मौजे, मलाही टोला और तकिया गांवों से होकर बह्मस्थान पहुंचे. पूजा संपन्न करने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-मीरगंज रेलखंड के वृंदावन स्थित रेलवे ढाले के पास सभी महावीरी अखाड़ा का मिलान हुआ. इस अवसर पर आयोजन मेले के रूप में परिवर्तित हो गया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचकागांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एसआइ राकेश राय, आशिक रसूल खां, अली शेर खां, मुखिया तारिक असलम, पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान भारी संख्या में तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

