गोपालगंज, राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गोपालगंज की पूनम कुमारी का चयन किया गया है. एकमात्र खिलाड़ी के रूप में पूनम कुमारी ने यह उपलब्धि हासिल की है. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 14 दिसंबर तक जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित होने जा रही है. 30 नवंबर को पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर में सीनियर वर्ग के लिए चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें गोपालगंज के 8 सीनियर ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इनमें से बेहतर प्रदर्शन करते हुए केवल पूनम कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की. वर्तमान समय में पूनम कुमारी अपने राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी द चैंपियंस ताइक्वांडो एकेडमी में कोच सुमित कुमार के मार्गदर्शन में कर रही हैं. पूनम कुमारी के चयन पर गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रेम सागर यादव, कोषाध्यक्ष विद्यासागर प्रसाद, सीनियर कोच विनीत कुमार शर्मा, कोच सुमित कुमार शर्मा, दिलीप कुमार व सच्चिदानंद समेत सभी पदाधिकारियों एवं कोचों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

