गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच का तबादला सरकार ने शनिवार को कर दिया. जिले की कमान अब पवन कुमार सिन्हा को सौंपी गयी है. वे जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के पद पर कार्यरत थे. उन्हें एसडीओ से लेकर एडीएम तक का अनुभव प्राप्त है. खासकर गोपालगंज में गंडक नदी की बाढ़ को भी रोकना एक बड़ी चुनौती है. इस तबादले को लोग विधानसभा चुनाव को जाेड़कर देख रहे हैं. लोगों की मानें तो डीएम प्रशांत कुमार सीएच के अचानक तबादले के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना हुआ है. जिले में कई प्रोजेक्ट को जमीन खोजने की मुहिम कही रुक ना जाये इसको लेकर लोग मायूस हैं, जबकि कुछ लोगों की मनमानी पर रोक लगने के कारण वे इस तबादले से खुश नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है