19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार दिलाने में वन स्टॉप सेंटर सहायक

गोपालगंज. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर लैंगिक समानता और न्याय के मुद्दों पर मंगलवार को मांझा प्रखंड के आदमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गोपालगंज. महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर लैंगिक समानता और न्याय के मुद्दों पर मंगलवार को मांझा प्रखंड के आदमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह डीएम पवन कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय जागरूकता अभियान (2 से 12 सितंबर) का हिस्सा है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विभिन्न महिला केंद्रित कानूनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार की मिशन शक्ति योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके अंतर्गत “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति निवास और महिला हेल्पलाइन जैसी योजनाएं महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार दिलाने में सहायक हैं. उन्होंने छात्रों को लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, यौन उत्पीड़न और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक करते हुए समाज में समानता की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित किया. वहीं डीपीएम ने बताया कि यह विशेष अभियान 2 से 12 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत छात्रों और आमजन को महिला संबंधित कानूनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के डीपीएम सुबोध कांत सिंह, परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज, लैंगिक विशेषज्ञ मुन्ना कुमार शर्मा, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ ओम प्रकाश ठाकुर, अतुल कुमार, केस वर्कर अनिल ठाकुर सहित अन्य कर्मियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.

महिला एवं बाल कल्याण से जुड़े कानून और योजनाएं

-बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम

-पॉक्सो एक्ट

-कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण कानून (पॉक्सो एक्ट)

-भ्रूण लिंग परीक्षण प्रतिषेध अधिनियम (पीसी & पीएनडीटी एक्ट)

-महिला हेल्पलाइन 181

-शक्ति सदन, सखी निवास, सामाजिक पुनर्वास कोष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel