गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के एलान से पहले गोपालगंज में तीन थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गयी है. जिन थानों में बदलाव किया गया है, उनमें कटेया, गोपालपुर और बैकुंठपुर शामिल है. कटेया थाने की जिम्मेदारी अब ओमप्रकाश चौहान को दी गयी है. वे इससे पहले नगर थाने के थानाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में डीआइओ के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. चौहान को कड़े और अनुशासित पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है. वहीं, बैकुंठपुर थाने की कमान सुभाष कुमार को सौंपी गयी है. इसके अलावा गोपालपुर थाने की जिम्मेदारी आशुतोष झा को दी गयी है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि अपराध नियंत्रण और चुनाव के सुचारु संचालन को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नये थानाध्यक्षों से अपेक्षा है कि वे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्ती से कदम उठायेंगे. पुलिस प्रशासन का मानना है कि नये नेतृत्व से अपराधियों पर नियंत्रण और चुनावी माहौल में शांति बनाये रखने में मदद मिलेगी. साथ ही स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी और मजबूत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

