गोपालगंज : नगर थाने के चैनपट्टी में बाइक के लिए ससुराल वालों के द्वारा बहू की हत्या कर रातों-रात शव को जला दिया. शव को ठिकाने लगाने के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गये. बैकुंठपुर थाने के चमनपुरा गांव के माला कुंवर ने अपनी बेटी गुड़िया कुमारी की शादी 25 अप्रैल 2018 को नगर थाने के चैनपट्टी गांव के भंगरा टोला गांव के शंभू प्रसाद के बेटा बिहारी प्रसाद के साथ किया था. शादी के बाद उसका पति बिहारी प्रसाद विदेश चला गया.
इधर, ससुराल के लोगों के द्वारा लगातार बाइक दहेज में मांगने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. गुड़िया अपने मायके वालों को स्थिति से ससुराल वालों को अवगत कराकर बाइक दे पाने में सक्षम नहीं होने की बात कहती रही. इस बीच सोमवार की रात में गुड़िया की हत्या कर उसके शव को रातों रात जलाने के बाद परिजन घर छोड़कर फरार हो गये. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी जब उसके मायकवालों को दी तो मां माला देवी चैनपट्टी पहुंची .मृतका की मां ने नगर थाने में हत्या कर देने का आरोप ससुराल वालों के विरूद्ध लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.