11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : चार दिनों से लापता छात्र की हत्या, नहर में मिला शव

gopalganj news : छात्र की मौत से उग्र ग्रामीणों ने आगजनी कर जाम की सड़कहत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, दो संदिग्धों की हुई पहचान, जल्द हो सकता है खुलासापुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम के दौरान मिले कई जख्म के निशान

मांझा. गोपालगंज में चार दिनों से लापता छात्र का शनिवार को नहर से शव मिला. मांझा थाना क्षेत्र के संतपुर गांव में शव मिलने के बाद गुस्साये परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ गोपालगंज-बड़हरिया सड़क जाम कर आगजनी की.

मृत छात्र की पहचान सरताज आलम के रूप में हुई, जो विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जिवधर दान चक गांव निवासी म हारून मियां का पुत्र था. वह धोबवलिया गांव में अपनी बहन नाजनीन खातून के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. परिजनों का आरोप है कि 17 सितंबर को सरताज आलम अपनी बहन के घर के पास से अचानक गायब हो गया. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मांझा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने समय रहते खोजबीन की कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि दुश्मनी से सरताज आलम की हत्या कर दी गयी और शव को नहर में फेंक दिया गया, जिसे शनिवार को संतपुर गांव से पुलिस ने बरामद किया है. उसके शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. धोबवलिया गांव के पास बड़हरिया-गाेपालगंज सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी. हालांकि बाद में सदर-टू सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए और सड़क को जाम से मुक्त किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि परिजनों के आरोपों के आधार पर हत्या का कांड दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

सरताज को जिस दिन उठाया, उसी दिन मार डाला, पुलिस से बचने के लिए शव को नहर में फेंका

धोबवलिया गांव से छात्र सरताज आलम को उठाने के बाद उसी दिन अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. शनिवार को नहर से शव मिलने के बाद पुलिस जब पोस्टमार्टम कराया, तो उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले. पुलिस का दावा है कि उन अपराधियों को संदेह के आधार पर चिह्नित कर लिया गया है, जो इस वारदात में शामिल है. वैज्ञानिक और टेक्निकल टीम के साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है.

पुलिस सूत्रों की माने तो घटना में शामिल अपराधी शातिर हैं, क्योेंकि वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को नहर में फेंका गया, ताकि हादसा का रूप दिया जा सके. सरताज आलम का घर विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जिउधर दान चक्र गांव में है, लेकिन वह धोबवलिया गांव में अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. परिवारवालों का कहना है कि कोचिंग से पढ़ाई कर लौटने के बाद वह घर के पास टहल रहा था. अचानक से लापता हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में 17 सितंबर को शिकायत दर्ज करायी, लेेकिन सरताज आलम को तीन दिनों तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार की सुबह में उसका शव संतपुर गांव के पास नहर में उपलाता हुआ मिला. खबर सुनते ही परिजनों की पैरों तले जमीन खिसक गयी.

शव को बाहर निकालने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. शव गांव में पहुंचते ही परिजनों ने पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि छात्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसकी हत्या किसने कर दी, इसके बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि छात्र जिस घर में रहता था, उसके परिवार वालों से किसी की दुश्मनी या कोई विवाद हो सकता है. पुलिस ने मृतक के अलावा उसके परिवार वालों से जोड़कर भी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच शुरू की है.

चार दिनों में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

सरताज के गायब होने की सूचना पुलिस को परिजनों की ओर से दिया गया था. पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस की टीम सक्रिय होती, तो शायद उसकी जान बच जाती. इसको लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लगभग तीन घंटे तक बड़हरिया व गोपालगंज मुख्य पथ जाम रहा. आंदोलन पर उतरे ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे.

सड़क पर आगजनी से मची रही अफरातफरी

छात्र का शव मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने धोबवलिया गांव समीप गोपालगंज बड़हरिया सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने गुस्साए ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया. दोषियों का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क से जाम हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel