11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में रहस्य बनी युवक की मौत, साथ ले गए दोस्त और फिर परिजनों को बताया लाश का ठिकाना…

बिहार के गोपालगंज में एक युवक का शव तालाब में मिला है. पुलिस मौत की अब गुत्थी को सुलझाएगी. युवक के दोस्तों को आरोपित बनाया गया है.

Bihar: गोपालगंज के कटेया थाने के सेमरिया गांव के एक युवक की शुक्रवार को हत्या कर दी गयी. युवक को उसके घर से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया. उसका शव अहिरौली गांव के एक तालाब में मिला तो सनसनी फैल गयी. हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर ही लगा है जो घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. मृतक दिल्ली से गुवाहाटी रूट पर ट्रक चलाता था. पिछले एक महीने से वो अपने घर में ही था. परिजनों ने पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोस्तों ने परिजनों को फोन करके बताया…

मृतक की पहचान सेमरिया गांव निवासी रवींद्र राय के 23 वर्षीय पिपुल राय के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को बाइक सवार तीन दोस्त उसके घर पहुंचे थे. तीनों दोस्तों ने पिपुल राय को घर से अपने साथ ले गए. शाम में उन दोस्तों में एक का कॉल आया और बताया कि पिपुल तेतरिया गांव के पास नहर में गिर गया है. आनन-फानन में परिजन नहर के पास पहुंचे लेकिन कुछ नहीं मिला. जब फिर से उसे फोन किया तो उसने इसबार बताया कि पिपुल अहिरौली गांव के पास तालाब में गिरा है. जब परिजन वहां गए तो पिपुल का शव पाया. उसके सीने पर मोबाइल फोन रखा हुआ था.

ALSO READ: बेऊर जेल में बंद अपराधी ने पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटने वालों का बनवाया था फर्जी आधार कार्ड, हुए कई खुलासे…

परिजनों को क्यों हो रहा संदेह?

परिजनों ने बताया कि उन्हें उसी मोबाइल से कॉल किया गया था. मोबाइल में पानी भी नहीं घुसा था. आसपास के लोगों की मदद लेकर पहले पिपुल को पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना कटेया थाने की पुलिस को दी गयी.

पुलिस खंगालेगी फोन कॉल रिकॉर्ड

पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस तकनीकी सहायता भी ले रही है. टेक्निकल जांच में मृतक के मोबाइल फोन का सीडीआर और कॉल डिटेल से बहुत कुछ पता चल सकता है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई.

मृतक की मां ने कहा…

पिपुल राय की मौत के बाद परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां रेणु देवी ने कहा कि उसके तीनों दोस्त बाइक से दरवाजे पर पहुंचे थे और बुलाकर अपने साथ ले गये. हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए और साक्ष्य छिपाने के लिए तालाब में शव को लाकर फेंक दिया. परिजनों ने तीनों दोस्तों का नाम बताते हुए पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel