10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पकड़ी बाजार में विश्वनाथ मंदिर स्वरूप पंडाल में विराजेंगी मां दुर्गा भवानी

फुलवरिया. प्रखंड के पकड़ी बाजार में इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजित की जा रही है.

फुलवरिया. प्रखंड के पकड़ी बाजार में इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजित की जा रही है. पूजा समिति इस बार खास आकर्षण के लिए पंडाल को बनारस के प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ मंदिर की आकृति में तैयार कराने में जुटी है. इसमें मां दुर्गा सहित सातों बहनों और अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित होंगी. मूर्तिकार मां दुर्गा को शेर पर सवार स्वरूप में गढ़ने के साथ माता सरस्वती, मां काली, मां शीतला, मां लक्ष्मी, मां वैष्णवी, भगवान कार्तिक, गणेश और भैंस पर सवार महिषासुर की प्रतिमाएं बनाने में जुटे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राय और सचिव सह वार्ड सदस्य दीपक महाराज ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को ज्योतिषाचार्य पंडित योगेंद्र तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर पूजा का शुभारंभ होगा. इसके बाद प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें क्षेत्र के चर्चित कलाकार अपनी मंडली के साथ भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे. यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द और शांति का प्रतीक भी है. उचकागांव, श्रीपुर और फुलवरिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पकड़ी बाजार में हर वर्ग के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. समिति ने भीड़ प्रबंधन के लिए बीडीसी सदस्य अकबर अली, मिथिलेश राय, दीपक कुमार राय सहित कई स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंपी है. वाहन पार्किंग के लिए बथुआ बाजार रोड स्थित बगीचे में अलग-अलग खेमों में दोपहिया, चरपहिया और साइकिल की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार प्रसाद वितरण पर 90 हजार रुपये का बजट तय किया गया है, जो पिछले वर्ष से अधिक है. केला, संतरा, लड्डू, बुनिया और मालभोग पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे. वितरण कार्य के लिए 100 से अधिक स्वयंसेवक लगाये जायेंगे. पूजा स्थल पर नियंत्रण कक्ष और खोया-पाया काउंटर भी संचालित होगा. समिति का मानना है कि इस बार का दुर्गा पूजा समारोह भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाओं, सुसंगठित व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel