फुलवरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक राजेश सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नजमी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया. शिविर में 236 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी और जरूरत के अनुसार दवाइयां भी दी गयीं. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने खासकर महिलाओं की जांच पर जोर दिया. महिला स्वास्थ्य, पोषण, रक्तचाप, शुगर, एनीमिया, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल पर विशेष ध्यान दिया गया. गंभीर मरीजों को उन्नत इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर भी किया गया. डॉ नजमी ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं घरेलू जिम्मेदारियों के कारण अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देती हैं, जिससे पूरा परिवार प्रभावित होता है. ऐसे शिविर परिवार के सभी सदस्यों के लिए लाभकारी हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिजनों के साथ जांच कराने पहुंचीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

