सिधवलिया. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विधायक प्रेमशंकर यादव 15 अक्तूबर को सुबह 11 बजे गोपालगंज समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसको लेकर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है. विधायक ने कहा कि आगामी चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके. नामांकन की घोषणा के बाद विधायक को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, सिधवलिया प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी, उपप्रमुख रंभा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने उनके आवास पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

