मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के दानापुर गांव में मंगलवार को 19 वर्षीया विवाहिता कलावती देवी का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांझा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है. मृतका के पिता नरेश चौधरी ने ससुरालवालों पर दहेज में बुलेट और अन्य सामान की मांग को लेकर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. स्वजनों के आरोप के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है. मांझा थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है और आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. घटना ने गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं मायकेवालों में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

