14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशहरा के दुर्गापूजा में पंडालों में लाइसेंस, सुरक्षा और बैरिकेडिंग अनिवार्य

फुलवरिया. फुलवरिया और श्रीपुर थाना क्षेत्रों में नवरात्र और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी.

फुलवरिया. फुलवरिया और श्रीपुर थाना क्षेत्रों में नवरात्र और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. फुलवरिया में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने और श्रीपुर में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की. दोनों थाना क्षेत्रों के पंडाल अध्यक्ष, समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि प्रत्येक पंडाल के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा. पंडाल निर्माण स्थल पर बिजली का तार सुरक्षित रखा जाये और प्रवेश द्वार पर्याप्त चौड़ा हो. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग करनी होगी और महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग सुनिश्चित किये जायेंगे. थानाध्यक्षों ने कहा कि पंडालों में केवल भक्ति गीत ही बजेंगे, अश्लील या भड़काऊ गानों की अनुमति नहीं होगी. सभी बड़े पंडालों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उपस्थित लोगों और समिति सदस्यों ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel