कुचायकोट. गोपालपुर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुभाष कुमार की अध्यक्षता में हुई. थानाध्यक्ष ने पूजा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए कई अहम निर्देश दिये. उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी पूजा कमेटियों को सीसी कैमरे लगवाने को कहा ताकि प्रशासन और कमेटी दोनों को सहूलियत हो. उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने, शांति व भाईचारे के साथ पूजा मनाने पर जोर दिया. उन्होंने सभी कमेटी के पदाधिकारियों को पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने की सलाह दी और विसर्जन के दिन डीजे का प्रयोग नहीं करने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि श्याम बिहारी पांडेय, मुखिया सुभाष प्रसाद, राजा हुसैन, मुन्ना चौबे, शैलेश ओझा, बीडीसी सदस्य भारथ वर्मा, विशाल कुमार सहित सभी पूजा कमेटियों के सदस्य भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

