गोपालगंज. बरौली थाने के रूपनछाप गांव में रविवार को पैसे के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक रूपनछाप गांव के निवासी रामसूरत बांसफाेर का पुत्र मुकेश कुमार है. बताया जाता है कि मुकेश ने अपने दोस्त को उधार में पैसे दिये थे. बकाया पैसा देने के लिए रविवार को युवक ने मुकेश को फोन कर रूपनछाप नहर के पास बुलाया. वहां पैसों के विवाद में दोनों के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान युवक ने धारदार चाकू से हमला कर दिया. इससे मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकेश को बरौली पीएचसी ले जाया गया. वहां घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि चाकूबाजी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है