सिधवलिया. बैकुंठपुर का डुमरिया घाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट बुधवार को एक बार फिर भव्य और यादगार क्षणों का साक्षी बनने जा रहा है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नारायणी महोत्सव-सह-मकर संक्रांति महोत्सव-2026 को इस वर्ष विशेष स्वरूप दिया गया है. पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने वाले इस राजकीय आयोजन में श्रद्धा, परंपरा और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन संयुक्त रूप से महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, जिले के सभी विधायक एवं विधान पार्षद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ होगा शुभारंभ
महोत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ होगी, जिससे पूरा रिवर फ्रंट भक्तिमय वातावरण में डूब जायेगा. बनारस से आये विख्यात आचार्य प्रेम पंडित एवं उनका दल नारायणी नदी की विशेष महाआरती संपन्न करायेगा. दीपों की रोशनी और शंखध्वनि से घाट अलौकिक छटा बिखेरेगी. वहीं सांस्कृतिक संध्या में भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व अभिनेता रितेश पांडेय अपनी टीम के साथ दर्शकों को संगीतमय प्रस्तुतियों से झूमने पर मजबूर करेंगे. साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय लोक कला और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मंच मिलेगा.
भीड़ को लेकर किये गये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. गोताखोरों की तैनाती, सुव्यवस्थित पार्किंग और सजावट के चलते नारायणी रिवर फ्रंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डीएम पवन सिन्हा ने इसे जिले की सांस्कृतिक पहचान बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

