7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे में सड़क के किनारे पानी में मिला युवक का शव, पहुंची फोरेंसिक टीम

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के चितू टोला गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी.

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के चितू टोला गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय बाजार जा रहे राहगीरों ने सड़क किनारे पानी में पेट के बल लेटा एक शव देखा. इस दृश्य को देखकर राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. लोगों ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद मामले की सूचना थावे थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस पदाधिकारी कृष्णा कुमार, नीरज कुमार पांडेय एवं पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक जांच-पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल शव की पहचान कराने के लिए पुलिस जुटी हुई है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर मॉडल अस्पताल भेजा गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृत युवक उम्र लगभग 30 वर्ष का है. जिसके माथे पर गमछा बंधा हुआ है तथा शरीर में ब्लैक जैकेट के साथ शव बरामद किया गया है. जांच की जा रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी जानकारी भेजी गई है, ताकि पहचान हो सके. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा. उधर, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जिला मुख्यालय से पहुंची तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर नमूने एकत्र करने में जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel