थावे. शनिवार को रक्षाबंधन के दिन थावे पड़ाव पर लगा भीषण जाम राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया. गोपालगंज–मीरगंज एनएच 531 पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम तीन बजे तक महाजाम की स्थिति रही. थावे बस स्टैंड से लेकर टोल प्लाजा और बेदू टोला बाइपास तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे थे, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. जाम की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष शशि सपना के नेतृत्व में थावे पुलिस और 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मी घंटों तक जाम हटाने में जुटे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम यातायात सामान्य हो सका. जाम में फंसे कई भाई देर से अपनी बहनों के घर पहुंचे, जिससे राखी बांधने का समय प्रभावित हुआ. पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड पर भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यह स्थिति बनी. हालांकि शाम होते-होते यातायात नियंत्रित कर दिया गया, लेकिन करीब छह घंटे तक लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

