23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, गर्म हवाओं ने झुलसाया, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

Gopalganj News : रविवार को सूर्यदेव आसमान से आग बरसाने लगे. जिससे धरती झुलसने लगी. सुबह 10 बजते ही पसीने से तर-बतर रहने वाले लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि चमड़ी जल रही है.

गोपालगंज. रविवार को सूर्यदेव आसमान से आग बरसाने लगे. जिससे धरती झुलसने लगी. सुबह 10 बजते ही पसीने से तर-बतर रहने वाले लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि चमड़ी जल रही है. दोपहर में तीखी धूप के कारण जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.

बादलों की आवाजाही के बाद भी रही तेज धूप

आसमान में बीच- बीच में हल्के बादलों की आवाजाही होने के बाद भी दोपहर में तेज धूप रही. सूरज के तेवर की वजह से राहगीरों को खासी परेशानी हुई. दोपहर में राहगीर पसीने से तर-बतर दिखे. शहर से लेकर गांव तक के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. लोग धूप से बचने को पेड़ की छांव तलाशते नजर आये. पन्ना, बेल की शरबत और शिकंजी पीकर राहगीरों ने गला तर किया. इधर लोगों ने घरों में कूलर, पंखे और एसी का सहारा लिया. छाया में भी लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. पंखा भी आग उगलने लगा. एसी में ही लोगों को राहत मिली. देर शाम तक सड़क से आग निकल रही थी. इससे बाइक व साइकिल चलाने वालों को एहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 14 मई से ही चटक धूप की वजह से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, तो गर्म हवाएं चलेंगी.

अब लू का भी आ रहा अलर्ट

हल्के बादलों के आवाजाही के बीच खिली तीखी धूप से तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जबकि रात का पारा 27.5 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता 34%, तो हवा भी 14 किमी की रफ्तार से चलती रही. गर्म हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाये. रात में भी गर्मी के कारण चैन नहीं मिल पा रहा था. लू चल सकती है. जिले का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

लू से ऐसे बचें

गर्मी व लू से बचाव के लिए खूब पानी पीएं व खाली पेट नहीं रहें, शराब व केफिन के सेवन से बचें, ठंडे पानी से नहाएं, सर ढके व हल्के रंग के ढीले व पूरी बांह के कपड़े पहने, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला नहीं छोड़े, दोपहर 12 से शाम 04 के मध्य बाहर जाने से बचें, धूप में नंगे पांव नहीं चलें, बहुत अधिक भारी कार्य न करें.

प्रभात अपील : पक्षियों के लिए छतों पर रखें पानी

भोर होते ही पक्षियों की चहचहाहट और उनकी उड़ान आस-पास के वातावरण को सुरम्य बना देती है. तरह-तरह के पक्षियों के साथ कुछ समय बिताने से आपका तन-मन दुरुस्त रह सकता है. लेकिन इसके लिए हमें इनके पालन-पोषण का भी ध्यान रखना होगा. इस समय पूरे उत्तर बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है,तापमान भी बहुत ज्यादा है. ऐसे हालात में न सिर्फ मनुष्य बल्कि पशु-पक्षी भी गर्मी और लू से बेहाल है. प्रभात खबर आपसे अपील करता है कि गर्मी के इस मौसम में घर के बाहर, छत पर या बालकनी में पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखना चाहिए ताकि उन बेजुबान पक्षियों का भी पेट भर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel