भोरे. जेपी विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीपीएस कॉलेज में नए नियमित प्राचार्य के रूप में डॉ विनोद कुमार सुमन ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ महेश चौधरी से विधिवत प्रभार लिया. डॉ सुमन का चयन विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से प्राचार्य पद पर हुआ है. इससे पूर्व वे मगध विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित गया कॉलेज में पदस्थापित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. विनोद कुमार सुमन ने कॉलेज के विकास को लेकर अपना विजन साझा किया. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता इस ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में शिखर पर ले जाना है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को शहर जाने की जरूरत न पड़े. पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक (वोकेशनल) कोर्स शुरू करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर खुल सकें. इस मौके पर कुंज बिहारी मिश्र सहित कॉलेज के कई शिक्षक, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

